मै भगवान से प्रार्थना करुंगा कि वो इसी तरह आपको सफलता प्रदान करता रहै/ सरनाउ डेयरी आध्यश श्री धनारामजी देवासी ने कहा हमारे गाव सरनाउ मैं डेयरी ठीक दूध आरा है . हम सब सरनाउ ग्राम वासी हार्दिक बधाई देते है / सरनाउ डेयरी के आध्यक देवासी आप के बोत आभारी है आपने मेरे हर काम मैं तन मन से साथ दिया . ठाकुर साब के हम आभारी है धनजी देवासी सरनाउ पशुपालक प्रकोष मेंबर जयपुर
मुझे आज खुशी है कि मारवाड़ की सबसे पुरानी रानीवाड़ा डेयरी की वैबसाइट के लघु रुप का लोकार्पण आज किया जा रहा हैं। इस साइट का निर्माण करने की प्रैरणा मुझे स्वतः ही मिली। मै जब भी डेयरी में व्यापारिक कार्य से jaता जब डेयरी के प्रबंध संचालक श्री सोहनजी बरड़वा कार्य में व्यस्त दिखte। उनको पुरा सपोर्ट चैयरमेन श्री राधवेन्द्रसिंहजी देवडा का भी रहा, क्युंकि नई कार्य योजना को राज्य सरकार से स्वीकृत karana उनका काम था। इतनी मेहनत करने के बाद डेयरी के द्वारा करवाए जा रहें दुग्धपालकों के हितों के कार्यो की पब्लिसिटी नही होने के कारण ही मुझे ऎसी प्रैरणा मिली कि ऎसी वैबसाइट बनाई जाए, जिससे रानीवाड़ा की इस जसमूल डेयरी की साख जालोर, सिरोही सहित समूचे प्रदेश में मजबूत हो सकें। अन्त में यह शेर
आंधियों के भी पर कतरते हैं हौसले जब उड़ान भरते हैं ।
गै़र तो गै़र हैं चलो छोड़ो !हम तो बस, दोस्तों से डरते हैं ।
ज़िन्दगी इक हसीन धोkha है!फिर भी हँस कर सुलूक करते हैं ।
राह रौशन हो आने वालों की !हम चराग़ों में खून भरते हैं ।
आप सभी को शुभकामनाएं।
राव गुमानसिंह
संपादक 02990232048, 232008
From the MD's desk
After more than three decades of consolidation, Jalore Sirohi Zila Dugdh utpadak sahakari sangh ltd(jsmul), ranks today as one of Rajasthan’s leading milk cooperative institutions. This has been achieved by operating effectively and by setting high standards expected by our customers. Enhancing product range to cater to local tastes and national requirements is the foundation of our marketing strategy. JSMUL is committed to deliver the best of services to the milk producer and quality products to the customer. The market today is vastly different than that of the early seventees. The challenges then were customer acceptability of liquid milk, hitherto the domain of the vendor, and forging and maintaining linkages with the milk producers. Today we are witnessing an unprecedented growth in competition and dealing with a extremely informed and discerning consumer who now has a variety of choices. This state demands new strategies for growth and providing products and services to consumers. The 24 hour ‘Saras’ milk parlor at JSMUL head office has been a huge success. With its much appreciated product range both in winters and summers it attracts a large clientele. This format is phased to be replicated in AC parlours at Collectorate / Tehsil offices in the JALORE & SIROHI distric. Being a cooperative, our responsibility is to foster and strengthen backward linkages too; the milk producer, the livestock and the cooperative institutions. In addition to providing services viz., balanced animal feed, animal health & developmental services, JSMUL is now extending life & health insurance benefits to the farmers. We have started the year 2008 on a positive note and believe that the efforts and dedication of our team will significantly boost our service delivering capability. We are committed to finding innovative methods to improve efficiency, to broaden market base and garner consumer satisfaction. Our customers and milk producers have played a key role in our success and we will continue to expand on our role and services to help our growing customer-base in their ever-changing needs for improved products.
1 टिप्पणी:
मै भगवान से प्रार्थना करुंगा कि वो इसी तरह आपको सफलता प्रदान करता रहै/ सरनाउ डेयरी आध्यश श्री धनारामजी देवासी ने कहा हमारे गाव सरनाउ मैं डेयरी ठीक दूध आरा है . हम सब सरनाउ ग्राम वासी हार्दिक बधाई देते है / सरनाउ डेयरी के आध्यक देवासी आप के बोत आभारी है आपने मेरे हर काम मैं तन मन से साथ दिया . ठाकुर साब के हम आभारी है
धनजी देवासी सरनाउ पशुपालक प्रकोष मेंबर जयपुर
एक टिप्पणी भेजें