शनिवार, 1 नवंबर 2008

स्लिम दूध बिक्री के लिए जारी


Nov 01, 11:16 pmजयपुर,  जयपुर डेयरी न बुजुर्गो, हृदय रोगियों, खिलाड़ियों और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं के लिए यूएचटी दूध का नया उत्पाद बिक्री के लिए जारी किया है। छह महीनों तक साधारण तापमान में उपयोग में लाए जा सकने वाले इस उत्पाद को जयपुर डेयरी द्वारा 'स्लिम' नाम दिया गया है। जयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक डॉ. रणवीर सिंह गोदारा ने बताया कि आने वाले दिनों में यह खास वर्ग के लोगों के लिए प्रीमियम उत्पाद होगा। यू.एच.टी. स्लिम में फेट की मात्रा बिलकुल भी नहीं है। उन्होंने बताया कि आधुनिक और प्रतिस्पद्र्धात्मक जीवन शैली और बाजार में इस तरह के दुग्ध उत्पादों की मांग को देखते हुए जयपुर डेयरी ने यह उत्पाद बिक्री के लिए जारी किया है। एक लीटर स्लिम यूएचटी पैक दूध की कीमत 28 रुपये प्रति लीटर रखी गई है। गोदारा ने बताया कि इसके अलावा यूएचटी मिल्क फिड एंड फाइन का आधा लीटर पैक भी नई आकर्षक पैकिंग में बिक्री के लिए जारी किया गया है। अभी तक फिट एण्ड फाइन यूएचटी मिल्क केवल एक लीटर की पैकिंग में ही उपलब्ध था। लेकिन उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए फिट एण्ड फाइल यूएचटी मिल्क आधार लीटर पैकिंग में भी बिक्री के लिए जारी किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: