शनिवार, 28 फ़रवरी 2009

जसमूल डेयरी की दशम् वार्षिक आमसभा संपन्न

 रानीवाड़ा।
जसमूल डेयरी की दशम् वार्षिक आमसभा बुधवार को संघ के अध्यक्ष राघवेन्द्रसिंह देवड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें जालोर-सिरोही जिलों की सभी निर्वाचित दुग्ध समितियों के अध्यक्षों ने भाग लिया। देवड़ा ने इस अवसर पर दीप जलाकर आमसभा का शुभारंभ किया। गत वर्ष की बैठक की कार्यवाही रिपोर्ट, लेखों व भौतिक प्रगति रिपोर्ट का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया। 
देवड़ा ने कहा कि साढ़े तीन वर्ष के संचालक मंडल के कार्यकाल में दुग्ध खरीद दर १९० से २८० तक पहूंचाकर दुग्ध उत्पादकों का आर्थिक स्तर सुधारने में संघ ने अहम भूमिका निभाई है। इसी कारण से दुग्ध संकलन में अप्रत्याशित वृद्धि हो पाई है। भारी प्रतिस्पर्दा के बावजूद संघ लाभ की स्थिति में रहा है। दुग्ध संकलन में संघ की ऐतिहासिक उपलब्धि पर समस्त सभासदगण का आभार जताया गया। प्रबंध संचालक ने भी संक्षिप्त अभिवादन में सभी टीम सदस्यों के रचनात्मक सहयोग के साधुवाद दिया। आम सभा में संघ के मुकेश निर्वाण, हेमाराम परिहार, बाबुलाल विश्रोई व केशरसिंह ने विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया।
नए एमडी ने ·ार्यभार संभाला:- वर्तमान एमडी सोहन बरड़वा ·े सी·र डेयरी में तबादला होने पर बुधवार शाम ·ो नए एमडी ए.सी.माथुर ने उन·ा ·ार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने सभी स्टॉफ ·ी बैठ· बुला·र परिचय ले·र नए दिशानिर्देश दिए।