सोमवार, 3 मार्च 2008

जिला कलेक्टर के द्वारा राज्य स्तर पर सम्मानित


रानीवाड़ा की जसमूल ड़ेयरी ने वित्तिय वर्ष २००७-०८ के दौरान दुग्ध उत्पादकों को लाखों रुपयों का फायदा दिलाया। डेयरी के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रबंधक संचालक को २६ जनवरी २००८ को जिला कलेक्टर के द्वारा राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। गौरतलब यह है कि संस्था के संस्थापन वर्ष १९८६ में मात्र ५ समितियों के ४ सौ सदस्यों के द्वारा ६ सौ किग्रा प्रतिदिन दुध के संकलन से प्रारंम्भ यह संस्था ५२५ से ज्यादा पंजीकृत व प्रस्तावित समितियों लगभग ३० हजार सदस्यों के माध्यम से ५० हजार किलो दुग्ध के संकलन के किर्तिमान को छुने जा रही है।

3 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

धनजी देवासी सरनाउ पशुपालक प्रकोष मेंबर ज़ैइपुर
रानीवाड़ा विधायक श्री अर्जुनसीहजी ने विकाश करवाए है ..हम सब विधायक अर्जुंसिंघज़ी को बोत बोत ध्यनावाद देना छाते है .. उनोने विकाश की ग़गा बहाही है २००७-०८ के दौरान दुग्ध उत्पादकों को लाखों रुपयों का फायदा दिलाया। डेयरी के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रबंधक संचालक को २६ जनवरी २००८ को जिला कलेक्टर के द्वारा राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। गौरतलब यह है कि संस्था के संस्थापन वर्ष १९८६ में मात्र ५ समितियों के ४ सौ सदस्यों के द्वारा ६ सौ किग्रा प्रतिदिन दुध के संकलन से प्रारंम्भ यह संस्था ५२५ से ज्यादा पंजीकृत व प्रस्तावित समितियों लगभग ३० हजार सदस्यों के माध्यम से ५० हजार किलो दुग्ध के संकलन के किर्तिमान को छुने जा रही है। सरनाउ डेयरी के आध्यक श्री धनजी देवासी सरनाउ ( समेलानी परिवार ) आपका बोत बोत हार्दिक सवागत करते है

बेनामी ने कहा…

सरनाउ डेयरी के आध्यक श्री धनजी देवासी सरनाउ ( समेलानी परिवार ) आपका बोत बोत हार्दिक सवागत करते है

बेनामी ने कहा…

धनजी देवासी सरनाउ पशुपालक प्रकोष मेंबेर
रानीवाड़ा की जसमूल ड़ेयरी ने वित्तिय वर्ष २००७-०८ के दौरान दुग्ध उत्पादकों को लाखों रुपयों का फायदा दिलाया। डेयरी के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रबंधक संचालक को २६ जनवरी २००८ को जिला कलेक्टर के द्वारा राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। गौरतलब यह है कि संस्था के संस्थापन वर्ष १९८६ में मात्र ५ समितियों के ४ सौ सदस्यों के द्वारा ६ सौ किग्रा प्रतिदिन दुध के संकलन से प्रारंम्भ यह संस्था ५२५ से ज्यादा पंजीकृत व प्रस्तावित समितियों लगभग ३० हजार सदस्यों के माध्यम से ५० हजार किलो दुग्ध के संकलन के किर्तिमान को छुने जा रही है। हमारे किसान भाई कुश है .. हर काम मैं वसुधरा जी राजे ने राजस्थान मैं विकाश की गगा बाहही है , पहली मुखायमत्री है राजस्थान की तकदीर बदल दी है राजस्थान के जालोर ज़िला - तशील साँचोर मैं नर्मदा का पानी लाया .. पानी से साँचोर के किसान भाई बोत खुश है . धनजी देवासी सरनाउ पशुपालक प्रकोष मेंबेर
धनजी देवासी सरनाउ भारतीय जनता पार्टी जालोर