
जसमूल के चेयरमैन राघवेंद्रसिंघ देवडा के अनुसार संयत्र की स्थापना को लेकर भूमि की समस्या आ रही थी, परंतु बीसूका प्रदेशउपाध्यक्ष अर्जुनसिंघ सा के सहयोग से सिरोही जिला प्रशासन ने वेरापुरा में हाई-वे पर २० बीघा जमीन का रियायती दर पर आवंटन कर दिया गया है। शीघ्र निर्माण को लेकर आरसीडीएफ जयपुर ने निविदा भी आमंत्रित कर दी गई है।
प्रबंध संचालक सोहन बरड़वा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत सन् २०१०-११ तक सिरोही जिला में १३० कार्यशील समितियों का गठन, लगभग ७८ सौ पशुपालकों व दुग्धउत्पादकों को संघ से जोड़ कर १६ हजार किग्रा दुध का रोजाना संकलन किया जाएगा। जिसमें से १३ हजार लीटर दुग्ध सिरोही जिले के कई कस्बे में ही तरल रुप में बिक्री किया जाएगा। इस तरह ८० हजार उपभोक्ता लाभान्वित हो सकेंगे। बकौल, बरड़वा सिरोही जिले का दुग्ध सिरोही में बिक्री होने से परिवहन व्यय की बचत हो सकेगी, जिससे संघ के द्वारा दुग्ध उत्पादकों को बेहतर दर दी जा सकेगी। इस तरह यह योजना सिरोही जिला मुख्यालय के विकास एवं दुग्ध उत्पादकों के आर्थिक व सामाजिक उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेगी।
6 टिप्पणियां:
बधाई हो जीएस,
रानीवाड़ा डेयरी का वेबपेज देखा। काफी मेहनत की है।
आशा है कि सबको पसंद आएगा। मै भगवान से प्रार्थना करुंगी कि वो इसी तरह आपको सफलता प्रदान करता रहै।
आपकी मित्र
रितु
बधाई हो जीएस,
रानीवाड़ा डेयरी का वेबपेज देखा। काफी मेहनत की है।
आशा है कि सबको पसंद आएगा। मै भगवान से प्रार्थना करुंगा कि वो इसी तरह आपको सफलता प्रदान करता रहै/ सरना उ डेयरी आध्यश श्री धना राम जी देवासी ने कहा हमरे गाव सरना उ मैं डेयरी ठीक दूध आरा है . हम सब सरना उ ग्राम वासी हार्दिक ब धा ई देते है / रानीवाड़ा विधायक मंत्री जी श्री अर्जुन सिंघ जी देवड़ा साब ने बोत विकाश करवाए है .देवासी धनजी सरनाउ
मै भगवान से प्रार्थना करुंगा कि वो इसी तरह आपको सफलता प्रदान करता रहै/ सरनाउ डेयरी आध्यश श्री धनारामजी देवासी ने कहा हमरे गाव सरनाउ मैं डेयरी ठीक दूध आरा है . हम सब सरनाउ ग्राम वासी हार्दिक बधाई देते है / रानीवाड़ा विधायक मंत्रीजी श्री अर्जुनसिंघजी देवड़ा साब ने बोत विकाश करवाए है .देवासी धनजी सरनाउ
Hi sir,
I'm currently doing engineering in dairy technology from collage of dairy & food technology udaipur .
now i'm in third year & we get placed in any company in third year. my home town is sirohi .
It is a great news that saras is establishing plant in sirohi. Company will need specified person to do work in saras , my ogp is 6.91 & improving as well so plz whenever company needed engineer for permanent job, plz inform me .I will be very gratefull to you.
my email adderess is mekuldeep_cdfst@technologist.com
thank you sir
kuldeep prajapati
Hi sir,
I'm currently doing engineering in dairy technology from collage of dairy & food technology udaipur .
now i'm in third year & we get placed in any company in third year. my home town is sirohi .
It is a great news that saras is establishing plant in sirohi. Company will need specified person to do work in saras , my ogp is 6.91 & improving as well so plz whenever company needed engineer for permanent job, plz inform me .I will be very gratefull to you.
my email adderess is mekuldeep_cdfst@technologist.com
thank you sir
kuldeep prajapati
Ghee Bhut Hi Accha Hai
एक टिप्पणी भेजें