शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2009

गरवा ने संभाला पदभार



रानीवाड़ा। जालोर सिरोही जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा संचालित रानीवाड़ा की जसमूल डेयरी में प्रबंध संचालक के स्थानांतरण आदेश रद्द होने के बाद हड़ताल समाप्त कर दी गई है। डेयरी में दुग्ध का संकलन, अवशीतन, पैकिंग व मार्केटिंग का कार्य शुरू हो गया है। दोनो जिलों में दुग्ध का वितरण सामान्यतया चल रहा है। आज शुक्रवार को नए प्रबंध संचालक मोहनलाल गरवा ने निवर्तमान प्रबंध संचालक ए.सी. भंड़ारी के पास के कार्यभार ग्रहण किया। भंड़ारी का आज डेयरी परिसर में विदाई समारोह का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें डेयरी के समस्त कर्मचारियों, दुग्ध उत्पादक समितिओं के अध्यक्ष व सचिवों ने माल्यार्पण कर व माथे पर टिका लगाकर विदाई दी। भंड़ारी ने सभी कर्मचारियों का आभार जताते हुए कहा कि लघु कार्यकाल के दौरान उनके सहयोग से ही डेयरी ने लाखों रूपए का मुनाफा कमाया है। डेयरी चैयरमेन राघवेंद्रसिंह ने कहा कि प्रबंध संचालक का तबादला रद्द होने की मांग सरकार ने विलंब से मानी है, कर्मचारी यूनियन व दुग्ध उत्पादकों की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि उक्त प्रबंध संचालक के विरूद्ध जांच जारी है। तथा आरसीडीएफ अतिशीघ्र आरोप ठहरा कर उसे निलंबित करेगी। उन्होंने सोहन बरड़वा का तबादला भीलवाड़ा डेयरी में डिप्टी मेनेजर के पद पर करने पर भी नाराजगी जताई। देवड़ा ने इस अभियान में सहयोग नहीं देने वाले दो संचालक सदस्यों को भविष्य में कोई प्रकार का अवसर नही देकर सबक सिखाने की बात कही। नवकार्यरत प्रबंध संचालक मोहनलाल गरवा ने भी डेयरी स्टाफ से सहयोग देने की अपील कर कहा कि डेयरी की गुणात्मक प्रगति की जाएगी। इस अवसर पर संचालक सदस्य महेन्द्रसिंह देवड़ा, सचिव अध्यक्ष कोहलाराम विश्रोई, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सहित कई जनों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: